रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस ने अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया हुआ ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चाकू व तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
विदित हो कि 27 दिसम्बर को आसिफ पुत्र वहीद निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर ने उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से ई प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका 12 टायरा ट्रक 25 दिसम्बर को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया और रविवार को तीन बदमाशों को खेलपुर भगवानपुर रोड पर पिकअप वाहन संख्या यूपी 12 बीटी 0227 सहित एक तमंचा, जिन्दा कारतूस व 2 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर चोरी किया हुआ ट्रक व अभियुक्त इस्तिखार के भाई का ट्रक बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया गया कि परवेज व कादिर आपस में जीजा साले हैं तथा मुनीर इनके चैथे साथी इस्तिखार का दोस्त है। इस्तिखार परवेज और मुनीर ट्रक ड्राईवरी करते हैं। इस्तिखार के भाई के पास भी एक ट्रक है। परवेज का साला कादिर फेरी का काम करता है। सभी की मुलाकात करीब 6 महीने पहले हुई थी। कुछ समय पहले इस्तिखार ने अपने भाई के ट्रक का इंजन बदलने के लिये ट्रक चोरी करने व बाकी ट्रक को कबाडी को बेचने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपितों में परवेज उर्फ मोनी पुत्र लईक अहमद निवासी ग्राम मछियारांे वाली मस्जिद खाला पार कोतवाली शहर मुजफ्फरनगर उ.प्र., मुनीर पुत्र इस्लाम निवासी तेजलहेडा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर उ.प्र. व कादिर पुत्र अनवर निवासी एक मिनार मस्जिद खालापार कोतवाली शहर मुजफ्फरनगर उ.प्र शामिल हैं। जबकि इस्तिखार पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम काजीवाला मौहल्ला मंगलौर हरिद्वार फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरांेपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।