रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर पुलिस ने 5000 रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान तलाश वांछित एवं इनामी अभियुक्त के अनुपालन में आज लक्सर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 499 /21 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी 201 आईपीसी में वांछित ईनामी 5000 रुपए के अभि0 कल्लू पुत्र सुक्रमपाल पाल निवासी समसो उर्फ मिर्जापुर शाहजहांपुर थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर को बालावाली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में दरोगा पुनीत दनोसी, सिपाही अवनेश राणा शामिल रहे।