लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
वाहन चोरी गिरोह के फरार 5000 रूपये के इनामी अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
विगत 19 फरवरी को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी व 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें फरार अभियुक्त रोहताश पुत्र सुगमपाल (35) निवासी ग्राम- कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर, जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त रोहताश की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागसी पतारसी जारी रखते हुए अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहताश उपरोक्त को लण्ढौरा मंगलौर से गिरफ्तार किया। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई नरेंद्र तोमर, हे० का० हमीद खान शामिल रहे।