रुड़की।
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण सिंह, राज्य निदेशक उमेश साहनी एवं जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व राज्य निदेशक अनिल कौशिक समेत विभिन्न युवा मंडलों द्वारा हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 127 किलो प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका सफल निस्तारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के इस मिशन में आम जन-मानस को जोड़कर ही हम गांधीजी व नेहरू जी एवं स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बना सकते हैं। इस दौरान राज्य निदेशक उमेश साहनी ने कहा कि युवा मंडल एनएसएस एवं युवक मंगल दल समेत सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, गणमान्य लोगों, पुलिस एवं सर्व समाज के लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि इस अभियान को 31 अक्टूबर के बाद भी चलाया जाता रहेग, जिससे हरिद्वार स्वच्छ हो सके। अंत में जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाते रहेंगे। इस दौरान समाजसेवी एवं पूर्व निदेशक अनिल कौशिक समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार