रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी 15 मई को भगवान परशुराम की शोभायात्रा को भव्य रुप देने के लिए पं. सौरभ भूषण के आवास पर समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमंे शोभायात्रा को मूर्त रुप देने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पं. सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं। हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही कहा कि पिछले दो वर्षों में कोविड होने के कारण शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी। इस बार पूरे जोश-खरोस के साथ भगवान परशुराम की 15 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी। बाद में यह तय किया गया कि बैंड-बाजों के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम की जय हो के नारे भी लगाये। इस मौके पर आचार्य पं. रमेश सेमवाल, पं. जेपी शर्मा, मुनीश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, अरूण शर्मा, राजकुमार शर्मा, दीपा कौशिक, रामानंद शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।