रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली सिविल लाईन क्षेत्र की नव-विकसित काॅलोनी गंगोत्री विहार में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर काॅलोनीवासी लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में कोतवाली सिविल लाईन में एसएसआई प्रदीप तोमर से मिले तथा काॅलोनी वासी अनिल सैनी के यहां हुई चोरी की घटना के न खुलने पर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव राजकुमार सैनी ने पुलिस अधिकारियों से चोरी की घटनाओं को तत्काल खोलने तथा अपराधियों को पकड़ने की बात कही। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने काॅलोनीवासियों को तत्काल घटनाओं को खोले जाने का भरोसा दिया। इस मौके पर मोर्चा संयोजक के साथ आर्य समाज के नेता हरपाल सिंह आर्य, सुभाष शर्मा, अनिल सैनी, देवेन्द्र सैनी, प्रवीण मित्तल, नवीन भारद्वाज, आलोक राज, मास्टर अक्षय, सुनील सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।