रुड़की।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी आज अपने पदाधिकारियों, दर्जन भर ग्राम प्रधान तथा सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व उनके साथियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व उनके साथियों जैसे जिम्मेदार लोगों का कांग्रेस में शामिल होना अत्यंत शुभसंकेत है।

लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी रुड़की जिले को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। हम वर्ष 2016 में रुड़की को जिला बनाना चाहते थे लेकिन उसमें अड़चनें आ गई। अब हम मोर्चा के साथियों को भरोसा दिलाते हैं कि हम सत्ता में आने के दो वर्षों में ही नये जिलों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि मोर्चा कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को रुड़की व हरिद्वार की तमाम सीटों पर मजबूती प्रदान करेगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व उनके साथियों के पार्टी में आने से सैनी समाज का टोटा खत्म हो जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि रुड़की जिले की जिस मुहिम को लेकर मोर्चा संघर्षरत था, उस मांग को भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही पूरा कर सकते हैं। इस मौके पर मोर्चा के पदाधिकारी व दर्जन भर ग्राम प्रधान व सैकड़ों समर्थक पार्टी में शामिल हूए। कार्यक्रम में जोत सिंह बिष्ट, विधायक ममता राकेश, सुशील राठी, वीरेंद्र रावत, गरिमा दसोनी, नासिर प्रवेज, संजय सैनी एडवोकेट, सरिता सैनी एडवोकेट, हंसराज सचदेवा, आशीष सैनी, आदेश सैनी, संजय पाल, पंकज सैनी, ठा वीरेंद्र सिंह, मुववसिर, सुशील पेंगोवाल, चैयरमेन रामकुमार सैनी, चैयरमेन प्रमोद सैनी, प्रधान संदीप सैनी, प्रधान बीर सिंह सैनी, प्रधान देश राज, प्रधान पवन सैनी, प्रधान रकम सिंह सैनी, प्रधान सेठराज सैनी, चैयरमेन विनोद कुमार, प्रधान रमेश चन्द्र, अजय कुमार सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share