रुड़की। ( बबलू सैनी ) लोजमो संयोजक एवं कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी ने प्रदेश महासचिव राजकुमार सैनी, पूर्व जिपं सदस्य मुल्कीराज सैनी के साथ लक्सर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी के समर्थन में कई गांवों में नुक्कड़/बैठकें कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान सुभाष सैनी ने लोगों को बताया कि कांग्रेस सरकार में ही सैनी समाज का उत्थान निहित हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा अपने कार्यकाल में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई, जिनका लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहंुचा, लेकिन जबसे प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार आई, तभी से देश- प्रदेश का बेड़ा गर्क हो गया और विकास के नाम पर भाजपा सरकारों ने खूब लूट-मचाई की। उन्होंने कहा कि सैनी समाज के साथ भाजपा सरकारों ने जमकर अनदेखी की और पीड़ित आश्रितों को मुआवजा भी आज तक नहीं मिल पाया। वहीं राजकुमार सैनी व मुल्कीराज सैनी ने भी कांग्रेस सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाई और कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।