Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / किडस-जी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शोक सभा कर सीडीएस समेत सैन्य अफसरों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

किडस-जी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शोक सभा कर सीडीएस समेत सैन्य अफसरों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रुड़की। सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नि तथा 11 अन्य सैन्य अफसरों की हैलीकॉप्टर हादसे में हुई शहादत को लेकर हर देशवासी की आंख नम हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी इन वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के वीर सपूतों को नमन किया।

सुभाष नगर स्थित किड्स-जी स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पराक्रम के वीर योद्धाओं को भावुकता पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए प्रभू उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस दौरान भाजपा नेता मनोज तोमर ने इन बच्चों को वीर योद्धाओं की वीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि भारत की आन-बान और शान तथा देवभूमि के लाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हमारे देश के लिए कितना बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कठिन से कठिन कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहंुचाया। शोक सभा में भाजपा नेता मनोज तोमर, विकास वर्मा, राहुल सैनी, दीपक अग्रवाल, धीरज शर्मा, प्रथम तोमर, रोहन सैनी, संजय, आलोक शर्मा, अनिरूद्ध तिवारी, अंजली, स्वाति, गीतांजलि, ईशू, दीक्षा, अंशी, परि, प्रणव, जयपलीन, उत्कृष, अनिकेत, आरव, देवित, अदविक समेत अनेक बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share