Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज कांग्रेस ओबीसी विभाग के लीगल सेल इंचार्ज मोहम्मद मुबशशिर एडवोकेट ने वार्ड 33 सोत से पार्षद पद का उम्मीदवार बनाए जाने हेतु महानगर अध्यक्ष को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनका हौंसला बढ़ाया। साथ ही अपना समर्थन भी दिया। वही महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और मोहम्मद मुबाशिर व उनके समर्थकों का आभार जताया तथा कहा कि वास्तव में कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और यह संगठन की एकता व उसके बेहतरीन नेतृत्व का ही परिणाम है कि संगठन के प्रति लगातार लोग आस्थावान हो रहे है। भाजपा से कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल होकर अपनी निष्ठा जताई है।


वहीं कांग्रेस ओबीसी विभाग के लीगल सेल इंचार्ज मोहम्मद मुबशशिर ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है। वह चाहते हैं कि वार्ड 33 में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व हो और उसी के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया, तो वह भारी बहुमत से पार्षद पद का चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे। इस दौरान उनके बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
समर्थकों में रमी, हम्माद, राशिद, मास्टर तालिब, रियासत भाई, मतलूब, कलीम, सईद, अब्दुल रहमान, मुन्तजिर, रहमान, वसीम खान, नसीम खान, फुरकान, नोशाद, रिजवान, समीर, कलीम, नालबंद महमूद, मुजीब, रईस, बाबा, अफजल, रउफ गैस, महबूब, अजमल खान, कबीर, अलकसीम, वसीम, संजीद, डॉ. नसरुद्दीन, फैयाज, शमशाद शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share