रुड़की। सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय रुड़की में समाजशास्त्र विभाग की और से एड्स दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें हीरा (हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रुरल अवैकनिंग) संस्था से कु. सीमा, श्रीमति रितु ने एड्स के लक्षण, इसके बचाव के उपाय आदि के विषय में छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धन तंत्र के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि इस बमारी के विषय में मिथ्या धारणाओं को हम जागरूकता के माध्यम से ही दूर कर सकते हैं, जिसमें शिक्षित युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती हैं। प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एड्स बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों के प्रसार की नितांत आवश्यकता हैं। व्याख्यान का आयोजन तथा संचालन डॉ. किरण बाला, श्रीमति अंजली प्रसाद ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनुपमा गर्ग, डॉ. अलका आर्य, डॉ. सीमा राय आदि प्राध्यापिकाएं मौजूद रही। वहीं एड्स दिवस पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा ऑनलाईन क्विज का आयोजन कराया गया, जिसमें 87 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। क्विज का संयोजन सुश्री हिमांशी एवं सुश्री स्वाति सैनी ने किया।