मंगलौर। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली मंगलौर पर मनफूल सिंह निवासी लंढौरा द्वारा शनिवार को खुद के घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात आदि चोरी कर ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया। उक्त प्रकार की घटना मंगलौर पुलिस के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य था,जिसके अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर अभियोगों के अनावरण/माल बरामदगी हेतु प्रभारी1क निरीक्षक कोत0 मंगलौर द्वारा टीमों का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक महिपाल सिंह सैनी को एक टीम का नेतृत्व दिया गया, जिस पर चौकी इंचार्ज महिपाल सैनी द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मुखबिर मामूर किए तथा पूर्व में अभियोग में गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का सत्यापन किया गया। मुखबिर से मुलाकात कर इनपुट प्राप्त किये गये, जिसके फल स्वरुप अभियुक्त को चौकी लंढोरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की हुई शत-प्रतिशत संपत्ति, कीमती जैवरात, पैसा बरामद किया गया, जिस आधार पर अन्य धाराओं की भी बढोतरी की गई। घटना की जानकारी से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ई-रिक्शा चलाता है ओर सहारनपुर से ई-रिक्शा बुकिंग कर उक्त गांव में आया था। जहां मौका पाकर अभियुक्त ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त एक शातिर व आपराधिक किस्म का है, जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, अभियुक्त में अंकित पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम कपासा, निकट रविदास मंदिर थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0 शामिल है। टीम में उ0नि0 महिपाल सिह सैनी, हे0कानि0 शूरबीर, कानि0 दिनेश शर्मा व नरेश कुमार शामिल रहे।
लंढोरा चौकी इंचार्ज महिपाल सैनी ने 48 घंटे में किया चोरी का खुलासा, नगदी व चोरी के माल के साथ एक गिरफ्तार










