मंगलौर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में अवैध खाईबाड़ी की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 28 मई की रात्री को लंढोरा पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला बाहरी किला लंढोरा से एक अभियुक्त साजिद पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला बाहरी किला लंढोरा कोतवाली मंगलोर को चमनलाल कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर अवैध खाईबाड़ी/जुआ करते हुए गिरफ्तार किया है।
जिसके कब्जे से कुल 5,650 रुपये की धनराशि बरामद की गई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 609/2021 धारा 13 जुआ अधि0 के तहत पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 नितेश शर्मा, का0 अजयवीर व का0 राकेश कुमार शामिल रहे।