रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद चयनित प्रतिनिधियों पर आपत्तियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हाल ही में कुछ लोगों द्वारा लामग्रंट के प्रधान की फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों को लेकर सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की गई थी। जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये।
बताया गया है कि जनपद हरिद्वार में सितंबर माह 2022 में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद शैक्षिक प्रमाण-पत्रों से जुड़े कई मामले संज्ञान में आये। इन मामलों में अब सीडीओ हरिद्वार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। इन लोगों ने न केवल चुनाव आयोग को भ्रमित किया, बल्कि संविधान की भी अवहेलना की। ऐसा ही एक मामला भगवानपुर ब्लाॅक से जुड़ा हुआ पाया गया। जहां लामग्रंट गांव के वर्तमान प्रधान के शैक्षिक प्रमाण-पत्र जांच में फर्जी पाये गये। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये।
ज्ञात रहे कि पंचायत चुनाव में नियमानुसार केवल वही व्यक्ति दावेदारी/प्रतिभाग कर सकता हैं, जिसके दो बच्चे हो ओर महिला उम्मीदवर का कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य हैं। भगवानपुर ब्लाॅक के लामग्रंट गांव के निर्वाचित प्रधान के शैक्षिक प्रमाण-पत्र जांच में फर्जी पाये गये। सीडीओ के आदेश में लिखा गया है कि 19 दिसंबर 2022 के पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत लामग्रंट के निर्वाचित प्रधान श्रीमति परमजीत कौर के शैक्षिक योग्यता के संबंध में सीएम हेल्पलाईन पर की गई शिकायत संख्या 39 820 के अनुसार उन्होंने जांच की और कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ हरिद्वार को आदेशित किया कि जल्द ही जल्द इस मामले में कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करें।