लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु आज ग्राम लादपुर कलां में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर “चौपाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीओ लक्सर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई अमित नौटियाल द्वारा
ग्रामीणों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है। गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही सहयोग की अपील की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गय।