रूड़की/लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने हेतू एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों के क्रम में लक्सर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब की धडपकड एवं छापेमारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ग्राम पीतपुर में नदी किनारे स्थित अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानो पर छापेमारी की गयी व कच्ची शराब बनाने के लिए नदी किनारे जमीन में ड्रमो व त्रिपाल में छिपाकर रखे गए करीब 5000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की। लक्सर पुलिस टीम ग्राम पीतपुर में नदी किनारे अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसआई हरीश गैरोला, सिपाही अनूप पोखरियाल व वीरेंद्र शामिल रहे।