लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत एनडीपीएस एक्ट में वांछित व 5000 के ईनामी अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु मुअसं-1076/2022 धारा-8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित व 5000 रूपये के इनामी अभियुक्त वक्कार पुत्र जुल्फकार उर्फ छोटा निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर को ग्राम सिरचंदी भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोतवाली लाकर अभियुक्त से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ०नि० नरेन्द्र तोमर कानि० अजीत तोमर व अरविंद चंदेल व कानि० गोविन्द शामिल रहे।