Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / लक्सर पुलिस ने साथी सहित पकड़ा स्मैक तस्कर, अभियुक्त आशू के कब्जे से अवैध स्मैक व उपकरण जबकि साथी के पास से चाकू हुआ बरामद

लक्सर पुलिस ने साथी सहित पकड़ा स्मैक तस्कर, अभियुक्त आशू के कब्जे से अवैध स्मैक व उपकरण जबकि साथी के पास से चाकू हुआ बरामद

लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
स्मैक की तस्करी करने वाले अभियुक्त आशू उर्फ आश मौहम्मद को लक्सर पुलिस ने साथी सहित गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर खडंजा रोड से अभियुक्त आशू उर्फ आश मौहम्मद पुत्र गुलशाद निवासी जैनपुर उर्फ मतलूबपुरा लक्सर को 8.5 ग्राम अवैध स्मैक व 1 इलैक्ट्रानिक तराजू व नकदी 1100 रूपये व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि उसके साथी समीर उर्फ राजा पुत्र शमशेर निवासी-ग्राम जैनपुर उर्फ मतलूबपुरा लक्सर कोतवाली को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में व०उ०नि० अंकुर शर्मा, का० सोबन व प्रभाकर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share