रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) न्यायालय से विभिन्न मामलांे में वांछित चल रहे 6 वारंटियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
एसएसआई अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु जारी निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में विभिन्न टीमें बनाकर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। रविवार की शाम को पुलिस टीम ने न्यायालय से वांछित चल रहे कुल 6 वारंटियों सुरजीत पुत्र मेघराज निवासी ग्राम पीथमपुर थाना लक्सर, रजनीश पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम नाथूखेडी थाना मंगलौर, सोमवीर पुत्र रमेश निवासी सहदाबाद थाना लक्सर, विकास पुत्र किरणपाल निवासी-उपरोक्त, विकास पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम कंकरखाता लक्सर व बबलू पुत्र हंसराज निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई पुनीत दनौसी, हरीश गैरोला, सिपाही बलदेव सिंह, वीरेन्द्र, हरदीप सिंह, होमगार्ड लोकेश शामिल रहे।