रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) पूर्व एसडीएम की जमीन हड़पकर मुनाफा वसूलने के लिए की जा रही जालसाजी में लक्सर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि कूटकरित दस्तावेजों के दम पर मृतक पूर्व एसडीएम की भूमि को अपना बताने वाले गैंग ने कई लोगों को लाखांे का चूना लगाया हुआ हैं। आरोपीगण पहचान बदल व स्वंय को भू स्वामी बता फर्जी आधार कार्ड तैयार कर कई बीघा जमीन की खरीद फरोख्त कर चुके हैं। एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशों में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त फर्जी आधार कार्ड व फर्जी जमीन सम्बन्धित कागजात आदि बरामद किये। एसएसआई ने बताया कि आरोपी लक्सर क्षेत्र के एक स्कूल प्रबन्धक को भी लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं। आरोपी जालसाजी और चार-सौ बीसी के तरीके में यह गिरोह देहात/खादर क्षेत्र में ऐसी जमीनों की तलाश करता है, जिनका कोई वारिस ना हो। उसके बाद जमीनों के पूर्व वारिसों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके नामों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर स्वंय की पहचान छुपाते हुए अपने आप को जमीन का वारिस बताकर सीधे-सादे लोगो को सस्ती जमीन बेचने का लालच देकर अपने झांसे में लेते थे और फिर जमीन का बैनामा असली भू स्वामी, जिसकी पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है, का प्रतिरूपण कर छल/धोखाधडी करने के उद्देश्य से दूसरे व्यक्तियों के नाम कर बैनामें में मिली रकम को कैश व अपने एकांउट में ट्रांसफर कराया करते हैं। आरोपियों का खुलासा उस समय हुआ, जब धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी होने पर श्रीमती सोमती पत्नी राजेश कुमार निवासी मैन बाजार लक्सर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर में सुरेश चंद पुत्र खड़क सिंह निवासी कौशलपुर जिला मैनपुरी उप्र हाल निवासी रघुनाथपुर बालावाली थाना खानपुर तथा नरेन्द्र पुत्र डूलीचंद निवासी नई मण्डी मुजफ्फरनगर उ.प्र. के विरूद्ध तत्काल गंभीर धाराओं 420, 419, 465, 467, 468, 471 भादवि में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस जांच में नामजद अभियुक्त सुरेश चंद के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि सुरेश सिंह की मृत्यु करीब 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है व उनके पिता  खडक सिंह जो मुजफ्फरनगर में एसडीएम रहे है, के द्वारा करीब 70 वर्ष पूर्व काफी जमीन बालावाली में खरीदी गयी थी व खडक सिंह व सुरेश सिंह का पूर्व में ही देहांत हो चुका है व वर्तमान में जमीन का कोई वारिस नही है। अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नरेन्द्र निवासी नई मण्डी मुजफ्फरनगर उप्र की मृत्यु करीब 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है व नरेन्द्र उपरोक्त द्वारा करीब 70-80 वर्ष पूर्व बालावाली में 13 बीघा जमीन खरीदी गयी थी। अभियुक्त द्वारा बहुत ही शातिराना तरीके से अपनी पहचान छुपाकर मृतक व्यक्तियों का प्रतिरूपण कर अपनी असली पहचान छुपाते हुए जमीन की खरीद फरोख्त की गयी थी। घटना के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम के लिए अभियुक्तों की तलाश करना अपने आप में एक बडी चुनौती थी। लगातार अथक प्रयास जारी रखते हुए आखिरकार लक्सर पुलिस को सफलता हाथ लगी। जब पुलिस टीम द्वारा महेन्द्र सिंह पुत्र बदलू निवासी जीवनपुरी रामराज थाना रामराज जिला मुज्जफ्फरनगर उप्र० फर्जी नाम नरेन्द्र व चांदपाल पुत्र फरमा निवासी कलसिया थाना खानपुर हरिद्वार फर्जी नाम सुरेश को रविवार को दबोचने में कामयाबी हासिल की। घटना का एक आरोपी अशोक पुत्र महेंद्र निवासी महाराजपुर कला लगातार फरार चल रहा था, जिसे लक्सर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई हरीश गैरोला व सिपाही दिनेश व सतेन्द्र शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share