लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों को होंडा सिटी कार समेत दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने 6 बदमाशों के साथ अवैध तमंचे, चाकू बरामद किए।
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस टीम ने एक खंडहर में डकैती की योजना बनाने की सूचना पर जब छापेमारी की, तो वहां मौजूद 6 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे व 3 चाकू तथा कई कारतूस तथा सुल्तानपुर में विगत दिनों हुई 2 चोरी की घटनाओं में चोरी हुए एटीएम व मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर कोतवाली आयी, जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह यहां होंडा सिटी कार से लक्सर सोलर प्लांट में डकैती की घटना को अंजाम देने आए थे। साथ ही बताया कि वह लक्सर क्षेत्र में 6 चोरी की घटनाएं तथा भगवानपुर क्षेत्र से नवंबर माह में कार लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कॉस्मेटिक, परचून का सामान, व डकैती की घटना में प्रयुक्त उपकरण (प्लास, केबल कटर) आदि बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से तीन बदमाशों ने भगवानपुर क्षेत्र में कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपीगण मोहित, अभिषेक व नकुल ने 30 नवंबर को भगवानपुर टोल प्लाजा के पास रात्रि में एक व्यक्ति के सिर लोहे की रोड़ से हमला कर कार लूटी थी ओर भागते समय बहादराबाद में पथरी पुल के पास छोड़ दी थी। पुलिस ने आरोपियों के नाम नकुल पुत्र कुसुम पाल निवासी कुंजा बहादरपुर, दीपक पुत्र ताराचंद निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, यशवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी उपरोक्त, मोहित पुत्र राजपाल व राहुल सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासीगण उपरोक्त व अभिषेक पुत्र अनिल निवासी खतौली थाना गागलहेड़ी सहारनपुर बताये। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए हफ्तेभर पहले ही होंडा सिटी कार खरीदी थी। इस घटना के खुलासे में कोतवाली में तैनात जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश ने अहम भूमिका निभाई ओर वारदात से पहले योजना भांपने में कामयाब रहे। पुलिस टीम में सीओ लक्सर विवेक कुमार, एसएचओ लक्सर अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, नीरज रावत, नरेन्द्र तोमर, कांस्टेबल पंचम प्रकाश, अजीत तोमर, गंगा सिंह, हमीद खान, अरविन्द चंदेल व होमगॉर्ड दिनेश कुमार, रविन्द्र कुमार शामिल रहे।