रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लक्सर नगरपालिका अध्यक्ष और सभासद के बीच विवाद का मामला सामने आया है। लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नगर पालिका सभासद विकास खटाना ने आरोप बेबुनियाद बताए।
दरअसल, नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 2 अक्टूबर को वह अपने कार्यालय में बैठे थे। लक्सर नगर पालिका के वार्ड नंबर-11 से सभासद विकास खटाना उनके पास आया और अपना निजी कार्य करवाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उन्होंने उसका कार्य करने से इंकार किया, तो आरोपी उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अंबरिश गर्ग ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं नगर पालिका सभासद विकास खटाना का कहना है नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। इसमें पुलिस अच्छे से जांच कर कार्रवाई करें, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सकें। लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अंबरीश गर्ग की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
सोशल
हरिद्वार