भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
चूड़ियाला रेलवे स्टेशन स्थित निर्माणाधीन पुल पर काम करते समय एक मजदूर गिर गया। घटना के बाद आनन-फानन में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे सिविल अस्पताल भगवानपुर पहुंचाया, जहाँ चिकित्सा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि चुड़ियाला रेलवे फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग हेतु एक पुल का निर्माण चल रहा है। आज पुल पर शिवपुर निवासी संजय (35) उर्फ नीतू पुत्र राजकुमार पुल पर कार्य कर रहा था। काम करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह नीचे से गुजर रही रेलवे लाइन की बराबर में जा गिरा, जहां वह गंभीर घायल हो गया, घटना के बाद अन्य मजदूरों ने तत्काल घायल ।मजदूर को भगवानपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद मजदूर संजय को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि कार्य करते समय मजदूर संजय ने कोई सेफ्टी किट नहीं लगाई हुई थी, जिसके कारण मजदूर की जान नही बचाई जा सकी। माना जा रहा है कि काश निर्माण एजेंसी काम करने से पहले मजदूर को सेफ्टी किट पहना देती, तो कार्य करने वाले मजदूर की जान बच सकती थी। मजदूर संजय की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है।