रुड़की। ( बबलू सैनी ) शिक्षाविद् डॉ. रकम सिंह की पौत्री कृतिका सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही स्कूल, शहर व प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता व दादा डॉ. रकम सिंह व गणमान्य लोगों ने खुशी जताई और बेटी कृतिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अपनी सफलता पर छात्रा कृतिका सिंह ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई बिना ट्यूशन किये सेल्फ स्टडी से अपने दादा के मार्गदर्शन में शिक्षा पाकर यह मुकाम हासिल किया। उनका लक्ष्य कॉमर्स के क्षेत्र में आगे बढकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना हैं। वहीं छात्रा के पिता राजीव सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले से ही बच्चों को पढ़ाई के लिए संस्कार और अच्छा माहौल बनाकर दिया, जिससे उन्हें पढ़ाई करने में आसानी मिली और कड़ी मेहनत के चलते बेटी ने यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने कृतिका के परिवार को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनएं दी।