रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना विकास विभाग परिक्षेत्र इकबालपुर द्वारा गन्ना विभाग से जुड़ी जानकारियों के प्रचार-प्रसार के अन्तर्गत प्रस्तावित कृषक गोष्ठी कार्यक्रम माहवार अक्टूबर से दिसम्बर तक आयोजित की जायेंगी। उक्त जानकारी देते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 7 अक्टूबर को भौंरी गांव से शुरू होने वाली कृषक गोष्ठी 11 अक्टूबर को तेलपुरा, 15 अक्टूबर को अकबरपुर झोझा, 19 अक्टूबर को पुहाना, 22 अक्टूबर को फाजिलपुर, 28 अक्टूबर को कोटवाल, 29 अक्टूबर को नूरपुर, 2 नवम्बर को बिंडूखडग, 4 नवम्बर को मोहितपुर, 9 नवम्बर को धनौरा, 11 नवम्बर को इब्राहिमपुर, 16 नवम्बर को शेरपुर, 18 नवम्बर को लाव्वा, 19 को हकीमपुर, 22 नवम्बर को बालेकी, 25 नवम्बर को खजूरी, 26 नवम्बर को मूलदासपुर, 29 नवम्बर को भगवानपुर चन्दनपुर, 6 दिसम्बर को प्रेमराजपुर, 7 दिसम्बर को देवपुर, 9 दिसम्बर को बहबलपुर, 13 दिसम्बर को लामग्रंट, 16 दिसम्बर को पनियाला, 21 दिसम्बर को नगला खुर्द, 23 दिसम्बर को मेहवड़ कलां, 27 दिसम्बर मानकपुर व 29 दिसम्बर को तेलीवाला में आयोजित की जायेंगी। उन्होंने सभी कृषकों से आहवान किया कि क्षेत्र के सभी कृषक इन गोष्ठियों में पहंुचकर गन्ना सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त करें।