Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / चोरी की घटनाओं से कोतवाली रुड़की पुलिस ने उठाया पर्दा, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी

चोरी की घटनाओं से कोतवाली रुड़की पुलिस ने उठाया पर्दा, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली रूड़की पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह बरामदगी हरिद्वार, मुज़फ़्फरनगर व सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से की गई है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र में पुलिस को वाहन चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिनमें वादी आर्यन पुत्र राजीवन कुमार निवासी सिसोना थाना भगवानपुर द्वारा चोपाटी बाज़ार से मोटरसाइकिल (यूके- 17 एम 9831) चोरी की शिकायत की गई। वादी रितिक पुत्र रमेश निवासी खानपुर द्वारा रविदास घाट से मोटरसाइकिल (यूके 17 एल 7592) चोरी की शिकायत दी गई, उक्त शिकायती पत्रों के आधार पर कोतवाली रूड़की में धारा 303(2) बीएनएस व धारा 303(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत किए गए। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रूड़की के पर्यवेक्षण में टीमों द्वारा घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई, साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया और लगातार पूछताछ व निगरानी के माध्यम से सुराग इकट्ठा किए गए। 31 जुलाई को सोनालीपुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

Oplus_131072

इनकी निशानदेही पर कोतवाली रूड़की द्वारा दो मुकदमों से संबंधित दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। गहन पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार, मुज़फ़्फरनगर और सहारनपुर से भी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं, जिन्हें नहर पटरी के पास एक बाग में छिपाकर रखा गया था, चुरायी गयी मोटरसाइकिलों को नंबर प्लेट बदलकर औने पौने दाम पर बेच देते थे और अपना शौक़ पूरा करते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर वहाँ से 09 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस प्रकार कुल 11 मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई। इनमें दिनेश इनका टीम लीडर है, जो गोशाला में काम करता है, जबकि नदीम शटरिंग का काम करता है, जो कि हाईस्कूल पास है तथा प्रदीप अनपढ़ है, जो खेती का काम करता है। दिनेश के नेतृत्व में इन्होंने चोरी के प्लान बनाए और इन्हें अंजाम दिया। इन सभी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश कुमार पुत्र बुद्धालाल निवासी ग्राम कीरतपुर कुईया थाना कुँवाये, जिला शाहजहांपुर, प्रदीप कुमार पुत्र सुगना निवासी ग्राम मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर, नदीम पुत्र आरिफ निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगनहर शामिल रहे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 ध्वजवीर सिंह, अ0उ0नि0 अषाढ सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल नूर हसन, ⁠हेड कांस्टेबल विरेश खत्री, हेड कांस्टेबल प्रवीन, कांस्टेबल भूपेन्द्र, कांस्टेबल सुरेश तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share