रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 46 पव्वे देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रुड़की पुलिस टीम द्वारा डम डम चौक रुड़की के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल नंबर यूके-08-एएच-2450 स्प्लेंडर को रूकने का इशारा किया, तो चालक हड़बड़ा कर वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा, परंतु पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को रोक कर चेक किया गया, जिसके पास से एक बैग में 46 पव्वे देशी शराब पिकनिक मारका बरामद की गई, जिसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम विकास पुत्र बाबूराम व अमित पुत्र श्यामवीर निवासीगण खंजरपुर कोतवाली रुड़की बताया। टीम में हेड कांस्टेबल तेजिंदर सिंह व हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल रहे।