रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने फरार वांछित चल रहे 5,000 के ईनामी अभियुक्त चाँद को जोधपुर राजस्थान से धर दबोचा। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त चांद पुत्र अमीर अहमद नि0 जमशेद गद्दे वाली गली इमली रोड़ कोतवाली रुड़की जो लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिये अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को गैर प्रान्त राजस्थान रवाना कर ठोस पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त चांद को सरदारपुरा जोधपुरा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चैहान, एसआई मनोज ममगई, सिपाही विपिन बत्र्थवाल शामिल रहे।
