रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सपफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों पर ग्राम नगला इमारती में चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ड्रग्स प्रफी देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु ग्राम नगला इमरती चैपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा ग्रामवासियो के साथ नशे को जड़ से समाप्त करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई और चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त पाया जाता है अथवा नशा कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है। नशा पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी के द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त चैपाल में मौजूद महिलाओं को गौरा शक्ति ऐप के बारे में जागरुक कर प्रचार प्रसार किया गया।