रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियांे के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र में गौकशी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गौवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की गौकशी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बंदा रोड पर जीशान के घेर में उसके भाई एहसान उर्फ मद्दी एवं उसके दोस्त द्वारा गौमांस की काट छांट की जा रही है। जिसको वे वही पर स्थित मीट की दुकान में बेचेंगे। सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक रावत को मय कांस्टेबल विपिन, रामवीर समेत मौके पर पहंुचे और उक्त घेर पर दबिश दी, तो घेर से दो अभियुक्तगण एहसान उर्फ मद्दी पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला महिग्रान, इमामबाड़े वाली गली, रुड़की व उमरगुल पुत्र फुरकान निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से लगभग 90 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण एक कुल्हाड़ी, दो लोहे की छुरी, एक लोहे का एक कांटा तराजू मय पलड़ा, दो लोहे के बाट, 2 किलो व 1 किलो, एक लकड़ी की पट्डी, लगभग 50 ग्राम सफेद पैकिंग पालीथीन बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आसपास के गांव से गौ मांस को अपनी दुकान पर बेचने के लिए मंगाया गया था। मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर उमेश भट्ट को बुलाकर गौ मांस का सैंपल लिया गया तथा शेष गौ मांस को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया गया। आरोपी एहसान एवं उमर गुल का धारा 5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, एसआई अशोक रावत, सिपाही प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण खत्री, विपिन, रामबीर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share