रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र मंे संदिग्ध लोगों व मादक पदार्थो व शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो अभियुक्त अवैध शराब के साथ पकड़े। इनमें एक अभियुक्त द्वारा स्कूटी नंबर न 17 क्यू-9254 में परिवहन करते हुए दो पेटी (कुल 96 पव्वे) देशी शराब सहित ब्रह्मपुर जाने वाले रास्ते पर एवं दूसरे अभियुक्त द्वारा कार आई-10 ग्रांट में परिवहन करते हुए 10 पेटी (कुल 480 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ ढंडेरा मंडी के पास एवं एक अभियुक्त को ए टू जेड जाने वाले रास्ते पर अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजकमल उर्फ भुवनेश्वर पुत्र सुरेश निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली रुड़की व वीरेन्द्र चौहान उर्फ सनी पुत्र अनिल कुमार निवासी पीठ बाजार बहादराबाद, सिराज पुत्र रहमान निवासी बंदारेाड़ नमकीन वाले के सामने माहीग्रान, रुड़की बताया। जिसके बाद तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसएसआई केदार सिंह चौहान, एसआई महेन्द्र सिंह पुंडीर, एसआई अशोक रावत, सिपाही विकास त्यागी, अनूप सिंह, बिशन सिंह, मेजर सिंह, डोडी सिंह, मोहम्मद शमी शामिल रहे।