रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रात्रि में घर का ताला तोड़कर बर्तन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर कोर्ट में पेश किया।
एसएसआई प्रदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस हरीश पुत्र हुसैन अहमद निवासी शहीदा वाली गली इमलीरोड़ रुड़की के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरी की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटैज व मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को चोरी के बर्तनों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फरमान उर्फ फरी पुत्र इकबाल निवासी इमलीरोड़ सत्ती मौहल्ला बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में दरोगा अशोक राव, सिपाही विकास त्यागी व पीआरडी जवान सोनू कुमार शामिल रहे।