रुड़की।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर प्रदेश के डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए मंगलोर कोतवाल का तबादला करते हुए सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा को मंगलौर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही रुड़की कोतवाली की जिम्मेदारी यशपाल सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। अब यशपाल सिंह बिष्ट का रुड़की स्थानांतरण होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी खतरा बना हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार का अगला कदम क्या होगा? यह भी देखने वाली बात होगी।
कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का तबादला, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाये गए अमरचंद शर्मा
