रुड़की। आगामी 9 नवंबर को किसान सेना हरिद्वार डीएम कार्यालय का घेराव करेगी।

भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अवनीत पंवार के दिशा-निर्देशन में आगामी 9 नवम्बर को हरिद्वार डीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अवनीत पंवार दिन-रात मेहनत कर किसानों की समस्याएं उठाने का काम कर रही है। इसी मुहिम के चलते किसानों की समस्याओं को लेकर एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर डीएम कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान ज्ञापन मंे गन्ना मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान तुरंत कराया जाए, उत्तराखंड में गन्ना मिलों के द्वारा उत्तराखंड के बाहर का गन्ना खरीद पर रोक लगाई जाए, डेंगू बुखार की रोकथाम हेतु हर ब्लाॅक के हर गांव में प्रभावी कदम उठाए जाएं, राशन डीलरों द्वारा अवैध उगाही व पूरा राशन वितरित ना करने के संबंध में जिला स्तरीय जांच बैठाई जाए, उत्तराखंड मैं बन रहे नेशनल हाईवे द्वारा जमीन अधिग्रहण के संबंध में किसानों को पूरे उत्तराखंड में एक समान मुआवजा दिया जाए, सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के हर गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए, हरिद्वार जिले के जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत के चुनाव को जल्द से जल्द कराया जाए, ब्लाॅक भगवानपुर के ग्राम खजूरी में एक स्वास्थ्य केंद्र तथा खेल का मैदान हेतू जगह सुरक्षित कराई जा कर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तुरंत कराया जाए आदि मांगों को शामिल किया गया हैं। उक्त मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन भी डीएम हरिद्वार को सौंपा जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share