Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / किसान कामगर मोर्चा ने अरविंद प्रधान को कोरोना योद्धा के रुप में किया सम्मानित..

किसान कामगर मोर्चा ने अरविंद प्रधान को कोरोना योद्धा के रुप में किया सम्मानित..

रुड़की/संवाददाता

आज किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार व एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी द्वारा अपनी टीम के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सुनहरा के पूर्व प्रधान अरविंद नागयान को कोरोना योद्धा मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि कोरोना काल में एक ओर देश महामारी से जूझ रहा था, तथा गरीब व्यक्ति का जीना मुहाल हो गया था, ऐसी संकट की घड़ी में अरविंद प्रधान द्वारा महामारी की चिंता न करते हुए गरीब, असहाय, मजबूर लोगों की निःस्वार्थ भाव से हरसंभव मदद की। यही नहीं उन्हें अपनी ओर से खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किये। अरविंद प्रधान बधाई के पात्र हैं। वहीं मो. आदिल फरीदी ने कहा कि वास्तव में अरविंद प्रधान ने कोरोना काल में गरीबों की हरसंभव मदद की, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने पुलिस, पत्रकार व चिकित्सकों की भूमिका को भी जमकर सराहा। इस मौके पर शमा साबरीन, डॉ. चन्दन कुमार शर्मा, ब्रह्मानंद चौधरी, मो. अरशद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share