Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कांग्रेस की आगामी 18, 19 व 20 सितंबर की परिवर्तन यात्रा में दमखम के साथ भाग लेगी किसान कांग्रेस कमेटी: सुशील राठी

कांग्रेस की आगामी 18, 19 व 20 सितंबर की परिवर्तन यात्रा में दमखम के साथ भाग लेगी किसान कांग्रेस कमेटी: सुशील राठी

रुड़की। ( बबलू सैनी /मुकेश कुमार )
आगामी 2022 के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक दल भी तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को रुड़की प्रशासनिक भवन में पहुंचे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा ऐतिहासिक होगी। इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और वह स्वंय उपस्थित रहकर जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने प्रशासनिक भवन में आयोजित किसान कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। खासतौर से भाजपा सरकार में जो किसान बेहद परेशान है, वह किसान बड़ी संख्या में इस परिवर्तन रैली में दिखाई देगा।उन्होंने कहा कि किसान काँग्रेस परिवर्तन यात्रा से आगामी चुनावी ताकत का अहसास कराएगी। सुशील राठी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा दूसरे चरण में हरिद्वार जिले की 11 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव समेत भारी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा को लेकर किसान कांग्रेस बेहद गंभीर नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस सरकार में जिस तरह से महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, किसान परेशान है, उसके गन्ने का भुगतान नहीं मिला है। बैठक में जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार, आशीष सैनी, आदेश सैनी, ठाकुर उदय सिंह पुंडीर, रियाज पुंडीर, विकास सैनी, पंकज सोनकर, रईस अहमद, शुभम शर्मा, धूम सिंह रावत, बेनी प्रसाद, गोपीचंद, ईशा त्यागी, जसविंदर सिंह एडवोकेट, केपी तोमर, कमल त्यागी, गुलसन्नवर, हरीश परमार, शकील अहमद, मुशर्रफ़ अली आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share