रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हाल ही में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गठजोड़ शुरू हो गया हैं। इसी क्रम में भाजपा ने मानकपुर आदमपुर जिपं सीट से चुनाव जीतकर आये राजेन्द्र चौधरी उर्फ किरण चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। जिससे मानकपुर गांव के साथ ही भाजपा पार्टी में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा ने पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अपना प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह उर्फ किरण चौधरी को बनाया हैं। इसके अलावा डीएम/निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी नामांकन तिथि जारी करते हुए बताया गया कि जिपं अध्यक्ष पद के लिए आगामी 10 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके साथ ही 11 को नाम वापसी व 14 अक्टूबर को जिपं अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। साथ ही 14 अक्टूबर को ही मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी। वहीं भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने पर राजेन्द्र सिंह उपर्फ किरण चौधरी ने बताया कि भाजपा ने जो भरोसा उन पर जताया हैं, वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने जिस तरह से जिपं के चुनाव में उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उनके प्रत्याशी बनाये जाने पर मानकपुर गांव में खुशी का माहौल है।
