रुड़की। विकास खण्ड रुड़की के अन्तर्गत खेल महाकुम्भ 2021 का आज विधिवत् रुप से समापन हो गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बीडीओ रुड़की एसपी थपलियाल ने बताया कि यह खेल महाकुम्भ 8 नवंबर को कोर काॅलेज रुड़की में शुरू किया गया था, जिसका आज समापन हो गया। इसका आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया, जिसके संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खकरियाल एवं अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी एसपी थपलियाल रहे। इस खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, कबड्डी, वाॅलीबाल एवं फुटबाल आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके आयोजन में शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोर काॅलेज के प्रबन्ध निदेशक बी.के. सिंह का सराहनीय योगदान रहा। वहीं एसपी थपलियाल खिलाड़ियों के बीच पहंुचे और उनका परिचय लेते हुए उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से खिलाड़ियों में निखार पैदा होता हैं और आगे बढ़ने की ललक होती हैं। आगे चलकर वह देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। बाद में विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी रुड़की आदि मौजूद रहे।