रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा हालिया लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद जनपद के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु एक बड़ा ऐलान किया गया है, जिसमें विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि जिले के 10 ऐसे बच्चे, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटर में सर्वाधिक अंक लाकर ज़िला टॉप किया है, उन्हें देश के एक बड़े शहर में हवाई जहाज से यात्रा के लिए भेजेंगे, जिसका पूरा खर्चा स्वयं उनके द्वारा वहन किया जायेगा।
गोरतलब हो कि खानपुर विधायक एवं लोकसभा हरिद्वार से चुनाव लड़े उमेश कुमार हमेशा से ही कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं और उनका यही अंदाज लोगों को पसंद भी आता है। इसी कड़ी में जिला टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उमेश कुमार ने बड़ा एलान कर दिया है, इस तरह का प्रयास आज तक अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा नही किया गया, उमेश कुमार जल्द ही जिले के टॉपर 10 छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने हाई स्कूल और इंटर में सर्वाधिक अंक हासिल किए और हरिद्वार जिले व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, उन्हें हवाई जहाज की यात्रा से देश के एक बड़े शहर की यात्रा पर भेजेंगे। इसके लिए खानपुर विधायक द्वारा शिक्षा विभाग हरिद्वार से संपर्क किया गया है और उनसे जिले के 10 सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सोमवार तक यह सूची उमेश कुमार को उपलब्ध हो जाएगी और उसके बाद उमेश कुमार टॉप 10 छात्र छात्राओं को देश के एक बड़े शहर में टूर के लिए भेजने का काम करेंगे। उमेश कुमार के इस कदम से सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि उमेश कुमार एक ऐसे विधायक है, जो हमेशा से कुछ नया करने का काम और जज्बा रखते हैं। राजनीति के इतिहास में टॉपर छात्र-छात्राओं को अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा प्रोत्साहन हेतु इस तरह की यात्रा पर हवाई जहाज से नहीं भेजा गया है, विधायक उमेश कुमार के प्रयास से छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। वहीं परिजनों ने भी विधायक के इस प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share