रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
बरसात के बाद जगह-जगह हुए जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या को समझते हुए उसे दूर करने के उद्देश्य से जहां हरिद्वार में डीएम ने निरीक्षण किया, वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को बाइक पर बैठाकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने डबल फाटक, ढंडेरा, मिलापनगर, मोहनपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया ओर लोगों से बरसात के कारण हो रहे परेशानी से सम्बंधित जानकारी ली। इस दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और अपर उप- जिलाधिकारी सहित यूनियन डेरा, नगर पंचायत और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे हैं। विधायक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बाइक पर सवार होकर जलभराव के बीच शाकुंभरी तालाब, मोहनपुरा, ढंडेरा तालाब, डबल फाटक पर नाले की बनी गंभीर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि पानी निकासी की समस्या का जल्द निराकरण किया जायेगा।