कलियर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कलियर पहुंचकर साबिर पाक की दरगाह पर चादर व फूल पेश कर देश मंे अमनों-अमान की दुआ मांगी। इस दौरान हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम ने उनका स्वागत किया।
बृहस्पतिवार को कलियर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। इस दौरान हज समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि दरगाह साबिर पाक में हाजरी पेश कर देश में अमनों अमान की दुआ की। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ आकर बड़ा अच्छा लगा है और इस सरजमी पर इंसान दुआएं मांगने आता है। मैनें भी यहाँ आकर देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी और देश मंे भाईचारा में बना रहे। भारत देश दुनिया में लीडर बनकर आगे बढ़ता रहे। आगे भी समय मिलने पर यहाँ हाजरी पेश करने आता रहूंगा। इस दौरान हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम, हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम, जय भगवान सैनी, श्यामवीर सैनी, विनोद मित्तल, तहसीलदार चन्द्र शेखर वशिष्ठ, रुडकी सीओ विवेक कुमार, नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, एसआई आमिर खान, कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद, माहिर हुसैन, इसरार अल्वी, प्रधान रौनक अली आदि मौजूद रहे।