रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) श्रीमती दमयंती देवी मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.) के तत्वाधान में आयोजित रुड़की गढ़वाल सभा के प्रांगण में प्रभू श्रीराम कथा के 7वें दिन कथा व्यास संतोष गोविंद रतूड़ी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने हनुमान को कहा आप से बड़ा कोई भगत नहीं होगा और आपकी कीर्ति अजर-अमर रहेगी और जब भी मेरी पूजा होगी, आप हमेशा वहां उपस्थित रहेंगे। आपकी भी पूजा होगी। जब भी राम चरित्र मानस की कथा होगी, हमेशा वहां होंगे। कथा प्रांगण में सतेंद्र त्यागी, मनोज भटनागर, ओम प्रकाश नैथानी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद सुयाल, प्रदीप सिंह चौहान, प्रेमदत्त गोदियाल, विवेक डोभाल, हेमन्त बड़थ्वाल, आरपी डंगवाल, श्रीमती पदमा डंगवाल, चक्रधर देवरानी, भोलादत बहुखंडी, रामसिंह, नरेंद्र सिंह रावत, बन्ने सिंह चौहान, सुरेश चंद खर्कवाल, महेश खन्ना, बासुदेव पंत, चित्रा शर्मा, कांता देवी भट्ट, राजबाला, कमला बमोला, नीलू बड़ोला, सरस्वती देवी, सकुंतला चौहान, कैलाशी भट्ट, रमा पोखरियाल, वंदना शर्मा, मालती रावत, सुनीता रावत, सुसिला चौहान, आशा शर्मा, दमयंती जोशी, निर्मला वर्मा, भुनेश्वरी, दर्शन सिंह रावत समेत क्षेत्र की जनता व राज्य आंदोलनकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।