रुड़की।
कश्यप दल फाउंडेशन की ओर से 27 अप्रैल से चल रहे सहायता केंद्र पर आज भोजन वितरण के 11वें दिन 650 लोगोंने भोजन किया।
सोमवार को पेयजल निगम के अधिशाषी अभियंता मोहम्मद मिशम ने कश्यप दल फाउंडेशन टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगांे की टीम बेहद उर्जावान है और इस कोरोना काल में जिस तरह से ये टीम जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही है,
वह अपने आप में सच्ची समाजसेवा का बड़ा उदाहरण है, जो लोग लॉकडाउन की मार झेल रहे है, उनके लिए कश्यप दल फाउंडेशन का यह शिविर किसी संजीवनी से कम नहीं। कश्यप दल फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष लोकेश कश्यप ने बताया कि आज उन्होंने 650 लोगों को वेज बिरयानी और रायते से भोजन कराया है।
फाउंडेशन के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल और हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष पूजा वालिया भी पहुंची। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सैनी, कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, महासचिव सोनू कश्यप, संगठन मंत्री नीरज कश्यप, उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप, सचिव मोहित प्रधान, दीपक कश्यप, हर्ष कश्यप, अमन दीप सिंह, नीतू कश्यप आदि मौजूद रहे।