रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ईदगाह-सुनहरा रोड स्थित काशीपुरी में बंसल ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए की अनुमानित राशि का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही हैं। यह आग कैसे लगी, इसका भी पता लगाया जा रहा है। इस आग के लगने से फैक्ट्री स्वामी के साथ ही मोहल्ले वासियों के भी होश उड़े हुए थे। इस आग को काबू करने के लिए रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर, लंढौरा व सिडकुल आदि जगहों से फायर यूनिट की टीम बुलाई गई और आग बुझाने का प्रयास किया, इस बीच पानी खत्म होने के बाद दोबारा पानी लाकर सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग के लगने से लोगों में दहशत बनी हुई है। रातभर यह फैक्ट्री आग से दहकती रही, ओर पड़ोसी दहशत में रहे।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुनहरा रोड स्थित काशीपुरी में बंसल ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है। फैक्ट्री स्वामी अमित बंसल ने बताया कि रात्रि 12:30 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि उनकी फैक्ट्री में आग लगी हुई है। जब वह सूचना पाकर फैक्ट्री में पहुँचे, तो उनके होश उड़ गए ओर सूचना पाकर फायर यूनिट भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयंकर लपटे देखकर फायर टीम को भी अन्य गाड़ियां बुलवानी पड़ी। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि करीब लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।