रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पिछले 9 दिन से अपने पिताजी स्व. रामबिहारी गुप्ता की स्मृति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे कांवड़ सेवा शिविर का आज उन्होंने हवन पूजन के साथ समापन कर दिया। इस दौरान शिव भक्तों व गणमान्य लोगों ने हवन पूजन में भाग लिया और बाद में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व शिविर आयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी शिविर के दौरान गणमान्य लोगों व सफाई कर्मियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से निभाई है, उसके लिए वह उनका साधुवाद करते हैं।
बाद में सम्मान स्वरुप उन्होंने सभी को तुलसी की माला व भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस सेवाभाव को लेकर शिविर में लोगो ने शिवभक्तों की सेवा की, उससे शहर की एक अलग ही छाप अन्य प्रदेशों व लोगों के बीच जाएगी। बताया कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इस बार जगह-जगह शिविर आयोजन के माध्यम से श्रद्धा भाव लेकर लोगों ने शिव भक्तों का स्वागत किया और उनकी सेवा कर उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। वह दिल और मन को अत्यंत सुख की अनुभूति कराता है। वही श्रीमती पूजा गुप्ता ने भी शिविर के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि सर्व समाज के लोगों ने जिस तरह से कांवड़ शिविर में अपनी सेवाएं दी है, इसके लिए वह उनकी हमेशा आभारी रहेगी। इस दौरान सभी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि शिवभक्तों की सेवार्थ शिविर आयोजित कर उन्होंने बड़ा पुण्य कमाया है। उन्होंने शिव भक्तों की सेवा में श्रद्धा और सेवा का भाव दिखाकर शिवभक्तों में रुड़की शहर की एक अलग ही मिशाल पेश की। इस दौरान सचिन गुप्ता, श्रीमति पूजा गुप्ता, ईश्वर चंद शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, युवा नेता लवी त्यागी, हेमेंद्र चौधरी, जसविंदर सिंह एडवोकेट, रणवीर नागर, अनुराग सिंह पंवार, रितु कंडियाल, गुड्डू चौधरी, रईस अहमद, शकील अहमद, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, सुशील कश्यप, जाकिर हुसैन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व सफाई नायक, कर्मचारीगण मौजूद रहे।