रुड़की/संवाददाता
कनखल पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही चार चोरी किये गए वाहन बरामद किए।
कनखल थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि 17 अप्रैल को जगजीतपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी पुलिसकर्मियों के साथ माया बिहार तिराहा जगजीतपुर में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोक लिया और बाइक के कागजात मांगे। लेकिन वाहन चालक कागजात नही दिखा पाया। पूछताछ करने पर अभियुक्त अंशुल पुत्र मांगेराम (21) निवासी धनपुरा थाना पथरी ने बताया कि वह थाना क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर उन्हें बेचकर अपना गुजारा करते है। इस कार्य में उसका साथी आदेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी साथ देता है। उन्होंने मिलकर जमालपुर कला थाना कनखल से कई मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकारा। पुलिस द्वारा उक्त बाइक इंजन नंबर व चेचिस नंबर का मिलान करने पर मोटरसाइकिल थाना कनखल के मुकदमा से संबंधित होना पाई गई। अंशुल को धारा 379/411 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अंशुल ने यह भी बताया कि वह अपने साथी आदेश के साथ मिलकर कनखल क्षेत्र से वाहन की चोरी करते है और उन्होंने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को मातृसदन पुल के पास झाड़ियों में छिपाई हुई हैं। उपरोक्त की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही बताया कि संबंधित मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के साथ उनके नंबर प्लेट ओर चैसिस नंबर से छेड़छाड़ कर उनका नंबर बदल दिया करते थे। पुलिस ने अभियुक्त को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जबकि उसका साथी फरार चल रहा है। जिसके पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी, एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह व सिपाही हरेंद्र रमोला, रविन्द्र तोमर, जयपाल सिंह व दीवान सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share