हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
30 मई को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0गण गोकुल मेहरा पुत्र रमेश मेहरा निवासी शंकर आश्रम सुभाष नगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार व प्रशांत पुत्र नरेश यादव निवासी डामकोठी मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार को ऋषिकुल हाईवे पर अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये 45 पव्वे देशी शराब रंगीली, 32 पव्वे अग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू, 28 पव्वे अग्रेजी शराब रायल स्टैग सहित गिरफ्तार किया गया।
अभि0गण गोकुल मेहरा व प्रशांत उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 202/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में का0 दीपक चौधरी, रणजीत सिंह, मुकेश नेगी शामिल रहे।