हरिद्वार।
कनखल पुलिस ने वृद्ध महिला हत्याकांड व लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट का माल भी बरामद किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।


कनखल थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को विनय कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी द्वारिका नई दिल्ली की तहरीर पर उनकी वृद्ध माता राजदुलारी निवासी भागीरथी विहार कॉलोनी मिस्सरपुर कनखल हरिद्वार के साथ लूटपाट कर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। एसएसपी हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा घटना पर पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना कनखल पुलिस व कोतवाली नगर, सीआईयू हरिद्वार की छह टीमें गठित की गई, जिन्हें इस घटना के अनावरण का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम द्वारा राजदुलारी के केयरटेकर अमित सैनी से पूछताछ की गई।

साथ ही आसपास के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। 17 जून को कमल कुमार लूंठी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति कनखल में खोखरा चौराहे पर बैठे हुए है। जो क्षेत्र जगजीतपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए हैं। साथ ही पता लगा है कि उक्त आरोपीगण मिस्सरपुर घटना में भी शामिल थे। इस पर प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोमपाल उर्फ सोमा पुत्र गेंदा (50) निवासी भोकरहेड़ी थाना भोपा मुजफ्फरनगर, सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महक सिंह (25) निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर व नीटू पुत्र कमलू (35) निवासी डेरियो थाना खानपुर हाल निवासी जय सिंह चौधरी का बाग लक्सर बताया। साथ ही बताया कि उन्होंने अपने साथी मीनू पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर के साथ मिलकर संबंधित घटना को अंजाम दिया था। टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मुकदमे से संबंधित टूटा हुआ तारा, सरिया, एक जोड़ी टॉप्स सोने के, एक चैन पीली धातु, दो मालाएं, दो एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक, एक आधार कार्ड राजदुलारी, एक आरसी वाहन संख्या डीएल 10 सीए 1109 व घटना में प्रयुक्त एक एटलस साइकिल बरामद की। पूछताछ के बाद अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया गया। जबकि पुलिस फरार अभियुक्त मीनू की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा धारा 120बी/411 की धारा भी बढ़ाई गई है। अभियुक्तगणों पर अन्य थानों में भी कई संगीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम में कोतवाल कमल कुमार लूंठी, अमरजीत सिंह, प्रवीण कोश्यारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, प्रमोद कुमार, एसआई सत्येंद्र सिंह नेगी, विनय मोहन द्विवेदी, अजय कृष्णा, अनीता शर्मा, पवन डिमरी व सिपाही जयपाल सिंह, दीपक चौधरी, सनी सिंह, विरेंद्र रावत, रविंद्र गुसाईं, विकटेश्वर, ब्रजमोहन, रविंदर तोमर, हरेंद्र सिंह, दीपक गौड़, अमित भट्ट, शशिकांत सुखविंदर, पूजा शर्मा के साथ ही सीआईयू टीम में रणजीत सिंह तोमर प्रभारी, हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, अजय कुमार, पदम सिंह, हरवीर सिंह रावत, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, वसीम व उमेश शामिल रहे। घटना का सफल अनावरण करने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीमों को 2500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share