हरिद्वार।
21 अगस्त को राज कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी राजा गार्डन ने कनखल पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसकी पुत्री के हाथ से झप्पटा मारकर मोबाईल फोन चोरी कर लिया। तहरीर के आधार ओर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मोबाईल छीनने व चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत व0उ0नि0 कनखल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जगजीतपुर व कर्मचारी गणों की एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा 22 अगस्त की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर गंगा प्रदूषण कालोनी जगजीतपुर से एक अभियु्क्त बादल पुत्र पूरण सिंह (20) निवासी जियोपोता कनखल हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UK-08-AM-5774 व वादी की पुत्री के आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी जियोपोता कनखल के साथ मिलकर 18 अगस्त को एक महिला का मोबाईल फोन झपट्टा मारकर राजा गार्डन से चोरी किया था। उक्त मोबाईल फोन उसके साथी मोहित के पास ही है। मोबाईल के कवर के अन्दर उक्त महिला का आधार कार्ड था, जो मेरे पास है। अभि0 बादल को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 विक्रम सिंह धामी, उ0नि0 बृजपाल सिंह, कां0 रविन्द्र तोमर शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार