हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सट्टे की खाईबाडी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शनिवार को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0 दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- 252 राजीव नगर कालोनी थाना ज्वालापुर हरिद्वार को योग माता पायलट बाबा अस्पताल कनखल के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करते हुये गिरफ्तार किया गया।
अभि0 दीपक उपरोक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, एक पेन, 1400/-रूपये नगद बरामद हुये। अभि0 दीपक उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 188/2021 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, का0 823 वीरेन्द्र रावत व का0 सुनील शामिल रहे।